बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार को पूर्णिया जिले के एक स्कूल में शिक्षक को उसके सहकर्मियों ने ही जिंदा जलाकर मार डाला।
पुलिस के मुताबिक, मरांगा पुलिस थानांतर्गत एक मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल के साथ मिलकर कुछ शिक्षकों ने रंजीत कुमार (40) को बाथरूम में ले जाकर उसके हाथ पैर बांध दिए।
इसके बाद रंजीत के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी। इस भयावह घटना को सुबह स्कूल में क्लास शुरू होने से पहले अंजाम दिया गया।
मदद के लिए रंजीत की गुहार सुनकर आस-पड़ोस के लोग स्कूल पहुंचे और उन्होंने बुरी तरह झुलसे शिक्षक को तुरंत कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शिक्षक ने आखिरकार दम तोड़ दिया।
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फरार आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षकों की तलाश की जा रही है।