नई दिल्ली।। IPL का फाइनल हो चुका है, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग जांच का फाइनल अब हो सकता है! सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पॉट फिक्सिंग में शामिल कम से कम तीन और जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस के पास इन प्लेयर्स के खिलाफ पक्के सबूत हैं। बताया जा रहा है कि इन प्लेयर्स में से एक जूनियर इंडियन टीम का हिस्सा रह चुका है।
हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के मुताबिक दिल्ली पुलिस को स्पॉट फिक्सिंग में अरेस्ट बुकीज से इन खिलाड़ियों के बारे में पता चला। इसके बाद इन खिलाड़ियों की कॉल डीटेल खंगाली गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये खिलाड़ी कुछ पूर्व खिलाड़ियों के संपर्क में भी थे। दिल्ली पुलिस को इस मामले में हैदराबाद के रहने वाले दो बुकीज संजय अग्रवाल और आमिर की तलाश है। ये दोनों फिक्सिंग को लेकर इन खिलाड़ियों से संपर्क बनाए हुए थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ पक्के सबूत हैं। बुकीज से पूछताछ के विडियो भी इनमें से एक हैं। पुलिस को अब इन बुकीज की गिरफ्तारी का इंतजार है। इसके बाद इन खिलाड़ियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया या हिरासत में लिया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने गोवा में भी बुकीज को हिरासत में लिया है। सोमवार को लोकल पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में 6 बुकीज को अरेस्ट किया गया है। उनसे एक दर्जन मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। पुलिस को उनसे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में और सुराग मिलने की उम्मीद है। उधर, मुंबई पुलिस भी स्पॉट फिक्सिंग की जांच में जुटी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो बुकीज को अरेस्ट किया है।