श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के त्रल-पुलवामा में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह अहंगर बीटेक था। उसने श्रीनगर के एसएसएम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर बीटेक की डिग्री हासिल की थी। हालांकि वह बीते तीन साल से आतंकियों के संपर्क में था, लेकिन सक्रिय तौर पर चार माह पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
आतंकियों ने शुरू में जिस हथियार से फायर किया था, वह एसएलआर थी और जब वह जवानों की असाल्ट राइफलें लेकर भागे तो अपनी एसएलआर राइफल वहां छोड़ गए। सूत्रों की मानें तो यह एसएलआर वही है, जो गत वर्ष आतंकियों ने पुलवामा जिले में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से लूटी थी।