नई दिल्ली। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के दौरान एक और खुलासा हुआ है। फिक्सिंग में चर्चा में आए जयपुर के ज्वेलर्स पवन और संजय ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को 4.25 लाख रुपये के गहने तोहफे के रूप में दिए थे। इन दोनों भाइयों ने गेल को टोंक रोड स्थित अपने शोरूम पर बुलाया था। उसी दौरान उन्हें इतने महंगे तोहफे दिए गए।
गौरतलब है कि इस शोरूम पर स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके क्रिकेटर एस. श्रीसंत और अभिनेता विंदू दारा सिंह भी जा चुके हैं। इनके अलावा कई और क्रिकेटर्स भी इस शोरूम पर जा चुके हैं। 29 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक मुकाबला जयपुर में खेला गया था। इसके अगले ही दिन 30 अप्रैल को गेल इस शोरूम पर गए और करीब एक घंटे तक वहां समय बिताया।