फोन को इशारों पर चलाया, जीते 50 लाख

NCR Khabar News Desk
1 Min Read

andrea-colaco-develops-touch-free-phone-technology-519c7e8971ae3_lहो सकता है आप इस बात से इत्तेफाक न रखते हों, लेकिन ये सच है कि टच स्क्रीन मोबाइल और गैजेट्स के बाद नया जमाना टच फ्री टेक्नोलॉजी का होगा।

गोवा की रहने वाली एंड्रिया कोलको ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिसमें फोन, टैबलेट या फिर अन्य कोई डिवाइस टच फ्री होगी यानी यह आपके इशारों पर काम करेगी।

नई तकनीक के बाजार में आने के बाद टचस्क्रीन टेक्नोलॉजी बीते दिनों की बात हो जाएगी। इस तकनीक में आप अपनी डिवाइस से हवा की पतली परत के जरिए संपर्क में रहेंगे।

कोलको ने मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट पूरी की है। उन्हें मई के शुरुआत में अपनी नई खोज 3D सेंसिंग टेक्नोलॉजी के लिए एक लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिला है।

कोलको के मुताबिक, टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और आने वाला समय ऐसी तकनीकी उपलब्‍ध होगी,‌ जिससे महज इशारों से आप मोबाइल और दूसरे गैजेट्स चला सकेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि मोबाइल निर्माता धीरे-धीरे नई सेंसिंग टेक्नोलॉजी को अपना लेंगे। 3D सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली नई तकनीक मजेदार होगी।

कोलको ने बताया कि पुरस्कार मिलने के बाद वे खोज में और तेजी लाएंगी।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं