नई दिल्ली।। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के तार अब सीमा पार पाकिस्तान से भी जुड़ गए हैं। मुंबई पुलिस की पूछताछ में इस मामले में गिरफ्तार बॉलिवुड ऐक्टर विंदू दारा सिंह ने IPL-6 के कुछ मैचों में अंपायरिंग करने वाले पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का नाम लिया है। विंदू के मुताबिक जयपुर के दो बुकीज ने रऊफ को उनके माध्यम से एक गिफ्ट भिजवाया था। हालांकि यह गिफ्ट रऊफ तक नहीं पहुंच पाया और यह अभी भी दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो में पड़ा हुआ है। सवाल उठ रहा है कि आखिर रऊफ ने ऐसा क्या किया कि उन्हें यह गिफ्ट भिजवाया गया?
मुंबई पुलिस की जांच को देखते हुए आईसीसी ने रऊफ को अगले महीने शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रोफी से हटा दिया गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रऊफ पर ऐक्शन लेने के बजाय उनके बचाव में खड़ा दिख रहा है। पीसीबी के चीफ जका अशरफ ने कहा कि अगर रऊफ पर शक था तो उन्हें आईपीएल में क्यों बुलाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक रऊफ के लिए यह गिफ्ट जयपुर के दो सट्टेबाजों पवन जयपुर और संजय जयपुर ने खरीदा था। पवन ने यह गिफ्ट विंदू दारा सिंह को सौंप दिया था। विंदू दारा सिंह ने इसके बाद इसे पार्सल किया था। बताया जाता है कि यह गिफ्ट अभी भी दिल्ली में एयर इंडिया का कार्गो में पड़ा हुआ है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक विंदू दारा सिंह ने इन बुकीज को दुबई भागने में भी मदद की थी। श्रीशांत की गिरफ्तारी के बाद ये दोनों दोनों बुकी दिल्ली से भागकर मुंबई गए थे। विंदू ने उन्हें एक फाइव स्टार होटेल में ठहराया था। अगले दिन 17 मई को वह अपनी कार से उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। दोनों वहां से दुबई के लिए रवाना हो गए थे।
मुंबई पुलिस अब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में रऊफ की भूमिका की जांच कर रही है। इस मामले में रऊफ से भी पूछताछ की जा सकती है, हालांकि दूसरे देश के नागरिक होने के कारण यह इतना आसान नहीं होगा।