छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार हुक्का बारों पर छापा मारा गया है.
सूत्रों से प्राप्त एक ख़बर के मुताबिक रायपुर के चार हुक्का बारों पर छापा मारा गया.
एक ख़बर के मुताबिक विधानसभा रोड पर स्थित लोवल 3, शंकर नगर में इंडियन चिली का पॉयज़न पब, खमारडीह में फुड कोर्ट और सिविल लाइन में क्लासरूम हुक्का बार में छापे मारे गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि हुक्का बार पर मारे गए छापों में दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्राईम ब्रांच की टीम ने की छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में हुक्का और तम्बाकू ज़ब्त किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि जिन रईसजादों को अवैध रूप से हुक्का पीते हुए गिरफ्तार किया गया उन पर प्रतिबंधात्मक कारवाई की गयी है.
मालूम हो कि ये हुक्का बार अवैध रूप से चलाए जा रहे थे.
गौरतलब है कि वी डब्ल्यू केनयोन मे हुई रेव पार्टी के बाद कलेक्टर ने इन सभी हुक्काबारों पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन उसके बावजूद शहर मे अवैध रूप से ये हुक्काबार संचालित हो रहे थे.