राजस्‍थान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे सचिन!

sachin-tendulkar-5173d544c6ebd_lआईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्‍थान का मुकाबला मुंबई इंडियंस से शुक्रवार को कोलकाता में होगा। इस मैच में टीम के अनुभवी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वापसी की पूरी संभावना है।

साथ ही मुंबई के लिए बुरी खबर यह है कि चोटिल तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं।

हालांकि सचिन की कलाई में चोट है जिससे उन्हें बल्ले पर ग्रिप बनाने में दिक्कत हो रही है। ऐसी चोट से उबरने में सामान्यतः तीन सप्ताह का समय लगता है। लेकिन टीम फ्रेंचाइजी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस मैच में सचिन की वापसी हो सकती है।

सचिन गत 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच में बल्लेबाजी के दौरान अपना हाथ चोटिल कर बैठे थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

वह मुंबई के आखिरी दो लीग मैच और दिल्ली में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहला क्वालिफायर नहीं खेल पाए थे। दूसरे क्वालिफायर से फाइनल में चेन्नई से भिडने वाली टीम का फैसला होगा।

टीम के बयान में कहा गया है कि सचिन की चोट की जांच से पता चला है कि उनकी कलाई में कुछ सूजन है। हमने कलाई और हाथ विशेषज्ञ से उनके हाथ में इंजेक्शन लगवाया है। वह इस समय रिहेबिलिटेशन में हैं और उनकी प्रगति ठीक है।