जुहू में बुधवार शाम एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से चैटिंग के दौरान खुदकुशी कर ली और ब्वॉयफ्रेंड वेबकैम पर सारे घटनाक्रम को देखता रह गया।
ब्वॉयफ्रेंड ने युवती को बचाने के लिए उसकी बहन को घर पर भेजा था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26 वर्षीय शोभना मोहन, श्रुति भवन के पास मुत्थुस्वामी चॉल में रहती थी। उसका स्वप्निल सुर्वे के साथ प्रेम संबंध था।
आठ माह पहले दोनों की शादी तय हो गई थी और कार्ड भी बांटे जा चुके थे। लेकिन स्वप्निल के माता पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।
बताया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से पांच माह पहले कोर्ट में शादी कर ली। लेकिन दोनों के बीच झगडा़ होने पर सुर्वे ने शादी से इंकार कर दिया।
शोभना के घरवालों का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं। 24 को दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन 20 को सुर्वे ने शादी करने से मना कर दिया। इस कारण शोभना अवसादग्रस्त हो गई थी। हालांकि उन्हें दोनों के कोर्ट में शादी होने की कोई सूचना नहीं है।
बुधवार शाम को शोभना ने सुर्वे से चैटिंग के लिए कॉल किया। फिर उसने खुदकुशी की धमकी दी। वह जब तब कुछ समझ पाता तब तक शोभना दुपटा एक रॉड में डालकर फंदे से लटक गई।
सुर्वे ने उसकी बहन को कॉल करके उसे रोकने को कहा लेकिन घरवाले जब तक पहुंचते वह खुदकुशी कर चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शोभना का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है।