श्री अमरनाथ गुफा में इस बार श्रद्घालुओं को विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे। प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां अब तक पूरी नहीं की हैं, लेकिन प्राप्त हुईं गुफा की पहली तस्वीरों से प्रतीत हो रहा है कि इस बार शिवलिंग कम से कम 14 फुट का हो सकता है।
पवित्र गुफा के आसपास जिस तरह बर्फबारी हुई है, उससे इस बार शिवलिंग के विशाल दर्शन के अलावा पार्वती दर्शन भी भक्तों को होंगे।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस साल 28 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है।
अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर और जिला यात्रा अफसर फारूक अहमद लोन का कहना है कि चंदनवाड़ी से पवित्र गुफा तक के 32 किलोमीटर के ट्रैक में ताजा बर्फबारी हुई है।
अथॉरिटी के अनुसार यदि पिछले साल की बर्फबारी से तुलना की जाए तो इस बार कुछ कम बर्फबारी हुई है। इससे फायदा यह है कि बर्फ हटाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए समस्या नहीं होगी।
डिप्टी कमिश्नर के अनुसार यात्रा को लेकर तैयारियां अपने पूरे चरम पर हैं और 10 जून तक यात्रा ट्रैक साफ हो जाएगा।
28 जून से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और स्थानीय अथॉरिटी यात्रा की तैयारियों में जुटी है। प्रशासन का मानना है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।
उल्लेखनीय है कि इस साल श्री अमरनाथ यात्रा 55 दिनों की होगी, जो पिछले साल के (39 दिनों) के मुकाबले 16 दिन ज्यादा है।