गांधीनगर।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और कनाडा में बसे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भष्ट्राचार का ऐसा रूप शायद ही किसी देश को देखने मिले। उन्होंने अपने भाषण में सरबजीत सिंह, चीन के भारत में घुसपैठ करने और अपने विकास मॉडल पर चर्चा की।
मोदी ने अपने भाषण के शुरू में कहा कि हम वे लोग हैं, जिन्होंने पृथ्वी को मां माना है। हमारे यहां परिवार व्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के हर चुनाव में सभी नेता एक बात जरूर कहते हैं कि जब सत्ता में आएंगे तो परिवार व्यवस्था को मजबूत करेंगे। हजारों साल पहले हमारे पूर्वजों ने परिवार व्यवस्था दी। परिवार में रहने वाले लोग मां की कीमत जानते हैं। पृथ्वी मां के रूप में और हम पुत्र के रूप में हैं। जब मां का भाव कम हुआ, पुत्र को अपनी चिंता ज्यादा लगी तब-तब बेचैनी बढ़ी। ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ने की वजह है पृथ्वी का अनादर करना। आइए, मां के इस रूप को प्रणाम करें। मां का गौरव गान करें। इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी हो। आप सब गुजरात दिवस मना रहे हैं। ग्लोबल कम्यूनिटी है गुजराती। दुनिया ने आपके माध्यम से हमको जाना है, मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं।’
उन्होंने कहा कि भारत में हम लोग गंगा नदी को लेकर चिंतित हैं। गंगा को जब तक हम माता मानते रहे, वह पवित्र रही, लेकिन दुनिया ने हमें इस जीवनदायिनी मां न मानकर पानी का एक स्रोत मानने को कहा, जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि गुजरात में नदी न होते हुए भी हमने कृषि में विकास करके दिखाया है।