इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। रुझानों के मुताबिक नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने मजबूत बढ़त बना ली है। सत्तारूढ़ पीपीपी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) में कड़ी टक्कर है।
नवाज शरीफ सरगोधा ने चुनाव जीत गए हैं। जबकि इमरान खान ने पेशावर में जीत दर्ज की है। शनिवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के 272 सीटों और चारों प्रांतीय असेंबली के लिए वोटिंग हुई। आयोग के मुताबिक करीब 54 फीसदी वोटिंग हुई है। 2008 में 44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। चुनाव के दौरान कई जगहों पर बम विस्फोट भी हुए। इन घटनाओं में 24 लोग मारे गए हैं। कुछ जगहों पर वोटिंग का समय एक से तीन घंटे तक बढ़ाया गया। इससे पहले 2008 में तत्कालीन फौजी शासक परवेज मुशर्रफ ने चुनाव कराए थे। पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी चुनी हुई सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और उसके बाद चुनाव हुआ हो।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुनाव हारे
पाकिस्तान में सत्ता पर काबिज जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जरदारी की पार्टी तीसरे स्थान पर खिसकती दिख रही है। इमरान खान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (पीएमएल एन) सबसे आगे है। चौकाने वाले चुनाव परिणाम में जरदारी की पार्टी से प्रधानमंत्री रहे राजा परवेज अशरफ चुनाव हार गए हैं। अभी 272 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है।
सत्ता के लिए चाहिए 170 जादुई आंकड़ा
पाकिस्तान में सत्ता की चाभी पाने के लिए 170 सीटों पर जीतना जरूरी है। वर्तमान रुझानों के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल एन)126, तहरीक-ए-इंसाफ 34 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- 32 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय और अन्य दल 71 सीटों पर आगे है।