संजय दत्त 18 मई को कोर्ट में आत्मसमर्पण करके जेल जाने वाले हैं। उनके जेल जाने के एक सप्ताह के अंदर ही उनकी एक फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म की डेट जानबूझ कर उन दिनों में रखी गयी है जब संजय दत्त चर्चाओं में हों।
संजय दत्त की कई फिल्में इस साल रिलीज होनी वाली हैं। इसमें से ‘पुलिसगीरी’, ‘जंजीर’ और ‘पीके’ प्रमुख हैं। इसमें से सबसे पहले ‘जंजीर’ को रिलीज होना था।
लेकिन एक छोटे बजट की फिल्म ‘हम हैं राही कार के’ संजय दत्त के जेल जाने के बाद सबसे पहले रिलीज होगी।
‘हम हैं राही कार के’ नाम की इस फिल्म को निर्देशित ज्योतिन गोयल ने किया है। संजय दत्त की इस फिल्म में बहुत लंबी भूमिका नहीं है लेकिन फिल्म के निर्माता-निर्देशक जानबूझ कर इस फिल्म में संजय को प्रमोट कर रहे हैं।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा शर्मा और गणेश वेंकटरमण ने निभायी है। इनके अलावा इस फिल्म में जूही चावला और अनुपम खेर भी दिखेंगे। यह फिल्म 24 मई हो रिलीज हो रही है।