जूही इन दिनों शाहरुख खान से बेहद नाराज हैं, क्योंकि शाहरुख ने जूही को बिना बताये उनके भाई बॉबी चावला को अपनी कंपनी रेड चिल्लीज से हटा दिया। जूही को इस बात से काफी तकलीफ हुई है।
सो, हाल ही में जब वे दोनों ‘यमला पगला दीवाना 2’ के म्यूजिक लांच पर आये तो उन्होंने शाहरुख खान से बिल्कुल बात नहीं की। आमिर खान और शाहरुख खान एक जगह ही खड़े थे।
जूही ने शाहरुख को नजरअंदाज करते हुए आमिर से गले मिल कर मुलाकात की और दोनों में काफी देर तक कानाफुसी भी चली। इस बात से शाहरुख बेहद नाराज भी हुए, लेकिन उन्होंने इसे वहां जाहिर नहीं होने दिया।
लेकिन बाद में जब जूही से पूछा गया कि वह कब तक शाहरुख से बात नहीं करेंगी। तो उन्होंने साफ कहा कि वे इस बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहती हैं। शाहरुख ने भी इससे जुड़े सवाल को नजरअंदाज करने की कोशिश की।