एक तरफ सनी लियोन को एक के बाद एक फिल्में मिल रही हैं तो दूसरी तरफ कुछ कलाकारों ने अब उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने कहा है कि वह सनी लियोन के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे।
सनी लियोन के साथ नाना पाटेकर काम नहीं करना चाहते। इससे पहले नाना ने संजय दत्त के साथ भी काम करने से इनकार कर दिया था। पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सनी लियोन फिल्म ‘वेलकम’ के सीक्वल में मल्लिका शेरावत वाला किरदार निभानेवाली थीं।
लेकिन नाना पाटेकर ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है। सिर्फ नाना पाटेकर ही नहीं, अनिल कपूर ने भी सनी के साथ काम करने से मना कर दिया है। इन दोनों ही अभिनेताओं का मानना है कि उन दोनों की दर्शकों के बीच एक फैमिली इमेज है।
अगर वह सनी लियोन के साथ फिल्म करते हैं तो उनका इमेज इससे प्रभावित होगा। इसलिए वह नहीं चाहते कि वह वेलकम में सनी के साथ काम करें।
नाना और अनिल दोनों ने फिल्म के निर्माता फिरोज को यह खबर पहुंचा दी है। और खबर है कि फिरोज ने उनकी बात पर सोचना शुरू भी कर दिया है। हालांकि इस बात से सनी काफी हतोत्साहित हो गयी हैं।