दिल्ली के हौजखास इलाके में गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल की बस के ड्राइवर और कंडक्टर स्कूली छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे।
इन पर यह भी आरोप लगा है कि स्कूल आते-जाते छात्र-छात्राओं को अश्लील फिल्म भी दिखाते थे। अभी तक 22 बच्चों से छेड़छाड़ की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। चालक का नाम असगर अली और कंडक्टर का शमीम बताया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों ने पहले स्कूल में शिक्षकों को इस हरकत के बारे में जानकारी दी, फिर शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी।
उसके बाद मामला दर्ज किया गया।
दक्षिण जिला पुलिस ने इनके मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार इनके मोबाइल में काफी अश्लील फिल्में हैं। दोनों कोटला मुबारकपुर में रहते हैं और दोनों ही अविवाहित हैं।