भारतराजनीति

कर्नाटक के नतीजों से गदगद सोनिया-पीएम, बीजेपी ने स्वीकारी हार

sonia-gandhi-manmohan-singhनई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कर्नाटक चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा की हार है और लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम देखने को मिलेगा। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि वो जल्द ही अपना इस्तीफा सौंप देगें।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान में अहम भूमिका निभाई। कर्नाटक चुनाव के परिणामों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से भाजपा की विचारधारा के विरुद्ध परिणाम है। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा, देश की जनता जानती है कि कौन क्या है और वे भाजपा की विचारधारा को खारिज कर देंगे जैसा कि कर्नाटक में दिखाई दिया। इसके साथ ही उन्होंने इन परिणामों के लिए कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उधर, सोनिया गांधी ने कहा, मैं कर्नाटक में जीत पर बहुत खुश हूं और यह संयुक्त प्रयास था।

वहीं, वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि राज्य में अगले पांच साल तक प्रगतिशील और मेहनती सरकार रहेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव जल्द होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि संप्रग सरकार को अभी बहुत काम करना है। चिदंबरम ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के लिए मतदान कर पूर्ण बहुमत दिया। हम कर्नाटक की जनता को वादा करते हैं कि अगले पांच साल में स्थिर, प्रगतिशील और मेहनती सरकार देंगे।

दूसरी ओर भाजपा को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने स्वीकार करते हुए कहा कि वो शाम तक अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button