रेलवे घूसकांड मामले में अब रेल मंत्री पवन बंसल का आफिस सीबीआई जांच के घेरे में आने वाला है। मामले की प्राथमिक जांच के बाद आफिस में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है।
सूत्रों ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसी आफिस के खिलाफ पुख्ता सबूत पाने के बाद इसे अपने जांच घेरे में ले लेगी। सूत्रों ने बताया कि मामले में सीधे तौर पर बंसल के जुड़े होने का सबूत अब तक नहीं मिल सका है। लेकिन जल्द ही उनके आफिस के चार अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
बंसल से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा। सीबीआई अभी 1000 से अधिक फोन कॉल्स की जांच कर रही हैं। जिसमें आफिस के अधिकारियों के संलिप्त होने का पता चला है।