क्या आज शाहरुख़ वानखेड़े स्टेडियम जायेंगे

shahrukh-5188a39ab2c56_lमुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 मई को होने वाले मैच में शाहरुख खान फिल्मी सीन क्रिएट कर सकते हैं। शाहरुख को इस स्टेडियम में घुसने पर मनाही है पर उन्होंने संकेत दिया है कि वह आज का मैच देखने आएंगे।

पिछले साल आईपीएल के दौरान वानखेडे स्‍टेडियम में सिक्‍योरिटी गार्ड से झगड़ा करने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर वानखेडे स्टेडियम में आने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

बाद में शाहरुख खान ने अपनी गलती कबूल कर ली थी। बावजूद इसके मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके ऊपर लगा बैन नहीं हटाया है। एमसीए के अधिकारियों ने साफ शब्‍दों में कहा है कि शाहरुख ने लिखित में माफी नहीं मांगी है। ऐसे में उन पर से पांच साल का प्रतिबंध हटाने का कोई विचार नहीं है।

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 7 मई को वानखेडे में मैच होना है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या शाहरुख को इस मैच के लिए वानखेडे में एंट्री मिलेगी?

शाहरुख खान ने पिछले दिनों कहा था कि यदि वह मैच देखने आएंगे तो उन्हें कोई गोली नहीं मार देगा। उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया था कि वह यह मैच देखने आ सकते हैं।

मीडिया में आयी इन खबरों के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी प्रतिक्रिया आयी थी। एसोसिएशन ने कहा था कि हम शाहरुख को गोली नहीं मारेंगे लेकिन वहां के सुरक्षा गॉर्ड्स उन्हें स्टेडियम में घुसने नहीं देंगे।

एमसीए के अधिकारियों के अनुसार सात मई के मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने कहा कि यदि शाहरुख खान जबरन स्‍टेडियम में घुसना चाहेंगे तो उनके लिए हमारे पास अतिरिक्‍त सुरक्षा गार्ड हैं। इस अधिकारी ने कहा कि हम उन्‍हें गोली नहीं मारेंगे, लेकिन रोकेंगे ज़रूर।

अब यह सवाल बड़ा हो गया है कि शाहरुख सात मई के मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम आते हैँ या नहीं। यदि वह मैच देखने के लिए स्टेडियम तो यहां फिल्मी ड्रामा होना न‌िश्‍चित है।