दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की भारतीय इकाई गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कोयम्बटूर (तमिलनाडु) की अदालत ने नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने गूगल इंडिया और उसकी वीडियो वेबसाइट यू-ट्यूब को उस शिकायत के बाद नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया था कि सामान्य मैटर सर्च करने पर सर्च इंजन पोर्नोग्राफिक और सेक्स संबंधित मैटर के लिंक उपलब्ध कराता है।
सॉफ्वटवेयर इंजीनियर सी अशोक कुमार ने हाल ही में गूगल पर ‘हॉटमेल’ सर्च करने के दौरान हुई दिक्कत के बाद अदालत में शिकायत पत्र दिया है।
उन्होंने बताया कि जब मैं hot लिख रहा था तो गूगल सर्च इंजन ने अश्लील सामग्री से संबंधित लिंक और पोर्नोग्राफिक लिंक दिखाने शुरू कर दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया मेरे घर बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं। सर्च इंजन द्वारा दी जाने वाली अश्लील सामग्री से बच्चे भ्रमित होंगे।
अदालत द्वारा जारी किया गया नोटिस गूगल इंक को जल्द ही मिल जाएगा। इस मामले पर अगली सुनवाई 7 जून को होगी।