नोएडा। सेक्टर-60 में रविवार सुबह एक होंडा सिटी कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक एमबीए छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक यूफ्लैक्स कंपनी के अधिकारी अरविंद गुप्ता सेक्टर-62 स्थित फ्लैक्स अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका बेटा कनिष्क गुप्ता (23 वर्ष) हैदराबाद से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों छुट्टी में नोएडा आया था। दो भाइयों में वह छोटा भाई था। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे वह दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से अपने दोस्त को छोड़कर सेक्टर-62 अपने घर कार से वापस लौट रहा था। सेक्टर-60 मोड़ से यू फ्लैक्स कंपनी की ओर थोड़ा आगे चला ही था कि आगे जा रहे ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे चल रहे कनिष्क की कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अंदर ही कनिष्क की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उसे कार से बाहर निकाला जा सका। थाना सेक्टर-58 प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।