1984 के सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने का विरोध करते हुए 200 से ज्यादा सिखों ने संसद भवन के पास ट्रैफिक को एक घंटे तक जाम रखा। वे सज्जन कुमार को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।
कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं। विजय चौक से कुछ दूरी पर प्रदर्शनकारी जमा हुए जिनको रोकने के लिए पहले से भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था।
प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने पुलिस को गिरफ्तारी भी दी। अहतियात को तौर पर, पुलिस ने साउथ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ को बंद कर दिया था। रायसीना रोड और विजय चौक के कुछ हिस्सों को भी बंद किया गया था।
मंगलवार से ही राजधानी में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के विरोध में सिखों का प्रदर्शन जारी है