सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने भी आज यूपीए सरकार को घेर लिया। समाजवादी पार्टी ने रेल मंत्री पवन बंसल से इस्तीफा मांगा है। उसने कांग्रेस पर इस मामले में भेदभाव का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर दूसरी पार्टी के रेलमंत्री होते तो अब तक इस्तीफा हो जाता।�
राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अपने मंत्रियों को बचाने की जितनी भी कोशिश करेगी, उतनी ही फंसती जाएगी।�
उधर भाजपा ने भी इस मसले पर सरकार पर हल्ला बोला है। भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन गई है।
इस्तीफा होने तक संसद में कोई काम नहीं-सुषमा
इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा है कि जिद से कोई बिल पास नहीं हो सकता। पहले रेल मंत्री और कानून मंत्री इस्तीफा दें, उसके बाद ही संसद में कोई बिल पास हो पाएगा।