कैंसर जैसे रोग का नाम सुनते ही हम जिंदगी की उल्टी गिनतियां शुरू कर देते हैं लेकिन फ्लोरिडा की 13 वर्षीय तालिया जॉय कैसलानो के जज्बा और जिंदादिली हर किसी के लिए मिसाल है।
तालिया ने कैंसर से जूझते हुए न सिर्फ कम उम्र में फैशन की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित की बल्कि उसकी योग्यता ने उसे ‘कवरगर्ल’ पत्रिका के कवर पेज पर भी जगह दी।
पिछले साल तालिया को जब ल्यूकेमिया और न्यूरोब्लास्टोमा होने की जानकारी मिली तब उसने हिम्मत हारने के बजाय बतौर फैशन डिजाइनर खुद को स्थापित करने का सपना सच करने की ठानी।
तालिया ने शुरुआती यूट्यूब पर फैशन ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड करके और फैशन पर ब्लॉग से की जिसे इंटरनेट पर बहुत लोकप्रियता मिली। तालिया के यूट्यूब पर वीडियो को 3.9 करोड़ लोगों ने देखा।
इंटरनेट पर मिली लोकप्रियता की वजह से तालिया को ‘कवरगर्ल’ पत्रिका ने कवरपेज पर जगह दी है। अब उनका ध्यान उनकी अपनी फैशन लाइन लॉन्च करने पर है।
तालिया के अनुसार, वह अपने नए फैशन कलेक्शन को प्रेपी, रॉकर और बोहो चिक फैशन से प्रेरित होकर उतारेंगी और बहुत जल्द उनका नया कलेक्शन बाजार में होगा। उनकी मेन्टॉर डिजाइनर उर्बाना चप्पा जो खुद भी कैंसर से जूझ चुकी हैं, तालिया के साथ मिलकर नए कलेक्शन पर काम कर रही हैं।