रेल टिकटों के लिए एडवांस में बुकिंग कराने की नई अवधि बुधवार (1 मई) से देशभर में लागू हो रही है। रेल टिकटों की बुकिंग में दलालों पर अंकुश लगाने के तहत यह कदम उठाया गया है।
अभी तक लोग चार महीने (120 दिन) पहले यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते थे लेकिन 1 मई से यह अवधि दो माह (60 दिन) कर दी गई है।
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एडवांस में आरक्षण कराने की अवधि में कमी का फैसला दलालों पर अंकुश लगाने के तहत लिया गया है। हमें उम्मीद है कि इस कदम से वास्तविक यात्रियों को मदद मिलेगी।
हालांकि 30 अप्रैल तक एडवांस में बुक कराई टिकट की वैधता बनी रहेगी। दलालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रेलवे पहले ही टिकट रद्दीकरण शुल्क को 10 रुपये प्रति टिकट से बढ़ाकर 50 रुपये कर चुका है।
इसके अलावा रेलवे तत्काल टिकट बुक कराने की समय सीमा 10 बजे से 12 बजे तक कर चुका है। इस दौरान कोई भी एजेंट टिकट बुक नहीं करा सकता है।
हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए लागू 360 दिन पहले टिकट बुक कराने के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।