गौतम बुध नगर में चुनाव से महज कुछ महीना पहले लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा के बोल एक बार फिर से अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बिगड़ गए हैं। दादरी में जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ महेश शर्मा ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा की हर भौंकने वाले कुत्तों को देखना जरूरी तो नहीं होता कुछ लोगों की फितरत खराब होती है सूअर को आप किसी मिठाई की दुकान पर ले जाओ तो वह मिठाई को नहीं देखा वह वही देखा है।
जहां लोग खा खा कर फेंकते हैं कुछ लोगों की फितरत होती है वह वही देखते हैं उन्होंने आगे कहा पार्टी मुझे टिकट दे या ना दे मैं पार्टी छोड़कर जाने वाला नहीं हूं उन्होंने विपक्षियों को पांच करते हुए कहा कि कुछ लोग गाल बजा रहे हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि मुझे इंडिया पार्टी से टिकट मिल रहा है 14 वर्ष की उम्र से 64 का हो गया हूं। 50 साल से जिस पार्टी में खूंटे की तरह गड़ा हुआ हूं उन्होंने आगे कहा वह का कौन रहे हैं जो खुद राहुल गांधी को मोटरसाइकिल से घूम रहे थे जो बैग-बैग का पानी पिए हुए हो अरे शर्म तो करो अपना मुंह आईना मैं देख लो ऐसे लोगों को मैं जवाब नहीं देता
गौतमबुद्ध नगर से टिकट की दावेदारी पेश करने वालों पर हमला बोलते हुए डॉ महेश शर्मा ने कहा कि “कुछ लोग कह रहे हैं कि साहब मुझे टिकट मिल गया। पहले मैं अधिकारी था अब मुझे टिकट मिलेगा, मैं ठाकुर हूं और सारे ठाकुरों मुझे वोट देना।” तो देखिए ऐसा है ” दूध बाप के पास मांगेगा तो लात पड़ेगी, दूध पीना है तो मां के पास जाना होगा। समर्थक तो आपका हो सकता है लेकिन टिकट तो कहीं और से बंटना है। तो पहले वहां जाओ ना यहां क्या गीत गा रहा है? मैं किसी से नहीं कह रहा कि टिकट मेरी पक्की है लेकिन जो कह रहे हैं उनसे पूछो कि तुम क्यों कह रहे हो।
आपको बताने की एनसीआर खबर द्वारा बीते सप्ताह किए गए सर्वे में डॉ महेश शर्मा को भाजपा के ही अन्य दावेदारो नवाब सिंह नगर के मुकाबले कम वोट मिले थे कल 98490 वोटो में 29% वोट लेकर नवाब सिंह नगर सबसे आगे हैं उनके बाद डॉक्टर महेश शर्मा उसके बाद बाकी हैं । उसके बाद से ही गौतम बुध नगर की राजनीति में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई ।