सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन को नोएडा के गांव सर्फाबाद में आयोजित किया गया। इसके लिए घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 650 महिलाओं की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर की सुपरविजन में की गई। इस अवसर पर महिलाओं को कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई। सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन माह के लिए निःशुल्क सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर और स्वंयसेवी पिछले पंद्रह दिन से घर घर जाकर महिलाओं को ओवेरियन केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।
डॉक्टर वीना गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, कैंसर डिपार्टमेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल, प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता एवं डॉ. शैलेंद्र, एम्स, नई दिल्ली ने महिला लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण बचाव व निदान से अवगत कराया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और महिला लाभार्थियों को स्वस्थ रहने और खान पान के बारे में जानकारी प्रदान की।
सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना, राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल, संजय मेहता , रजनी कपूर, संसद के अधिकारी जितेंद्र मोहन भारद्वाज, समाज सेवी योगेंद्र यादव, मनोज यादव और बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया।