इन तीन बहनों के जन्म की कहानी जो भी सुनता है अचंभे से भर जाता है। चार साल की ये तीनों बहनें नौ माह के भीतर पैदा हुई हैं लेकिन ये तिड़वां नहीं है।
इन बच्चियों की मां के अनुसार ये तीनों बच्चियां नौ माह के भीतर पैदा हुई लेकिन तीनों तिड़वां नहीं है और इनके जन्म की कहानी भी कम रोचक नहीं है।
मैनचेस्टर में रहनेवाली टीसा सिंह (40) ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कारा मात्र नौ महीने की थी जब वो दो जुड़वां बहनों की बड़ी बहन बन गई।
कारा के जन्म के मात्र 12 हफ्ते बाद टीसा फिर से गर्भवती हो गई। इस बार 28 हफ्तों में ही उसकी प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई और लाउरा और जेना का जन्म हो गया।
इस तरह कारा, लारा और जेना का जन्म नौ महीनों के भीतर ही हुआ और ये तीनों एक साथ पैदा नहीं हुई।
इसका एक मतलब ये भी हुआ कि हर साल के तीन महीने ये तीनों बहनें एक ही उम्र की होती हैं।
बच्चियो के पिता का कहना है कि लोग उनकी इस बात पर विश्वास नहीं करते कि तीनों लड़कियों की उम्र एक समान है लेकिन तीनों तिड़वां नहीं हैं।
पेशे से टीचर टीसा का कहना है कि उन्हें भी कभी कभी विश्वास नहीं होता कि नौ महीनों में वो तीन बेटियों की मां बन गई और वो भी दो बार में।