दर्शको का इंतजार खत्म हुआ, बेहद चर्चित फिल्मों में से एक गदर 2 के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया है और रिलीज होते ही इसने धूम मचा दी है । निर्देशक अनिल शर्मा की 2001 की ब्लॉकबस्टर क्रॉस-बॉर्डर रोमांस एक बार फिर से नजर आ रहा है । लंबे समय से बहु इस सीक्वल में सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना की प्रतिष्ठित भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गदर टू का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है अपने परिवार देश के लिए एक बार फिर से गदर मचेगा के शीर्षक के साथ ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है ट्रेलर के अंत में दिखाया गया हैंडपंप दर्शकों को खिला देता है और यह संकेत देता है कि सनी देओल एक बार फिर से पाकिस्तान में जाकर नासिक पाकिस्तान आर्मी के छक्के छुड़ा देंगे बल्कि हैंडपंप भी उठा लेंगे ।
डायरेक्टर अनिल शर्मा के पुत्र उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल के बेटे बने हैं जो इस बार बड़े हो गए हैं और उनका डायलॉग भी ट्रेलर के अंदर दर्शको को गूसेबंप दे रहा है जहां वह कह रहे हैं कि आज जब नमाज पढ़ने जाओगे तो वहां अल्लाह से दुआ करना कि मेरे बाबा ना आ जाए अगर वह आ गए तो तेरे इतने टुकड़े करेंगे कि पूरा पाकिस्तान भी गिनने बैठेगा तो गिन नहीं पाएगा ।
स्मरण रहे कि गदर2 स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है यह संयोग ही है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के स्वतंत्र दिवस एक साथ मनाया जाते हैं पाकिस्तान 14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस मनाता है जबकि भारत 15 अगस्त को ऐसे में 11 अगस्त को संपूर्ण विश्व में गदर2 फिर से पाकिस्तान को याद दिलाने आ रही है कि तारा सिंह से पंगा लेना पाकिस्तानियों को उनकी मौत की दावत देना है ।