अलीगढ़ -आशिकी की इस कहानी में फिलहाल इंटरवल हो गया है। यह प्रेमी युगल चोरी-चोरी, चुपके-चुपके आशिकी-2 का लुत्फ लेकर सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहा था। युवती के परिजनों को खुफिया सूचना मिल चुकी थी और वे घात लगाए इंतजार कर रहे थे। बेखबर प्रेमी हाथ में हाथ डाले बाहर निकले और अचानक वज्रपात हो गया।
युवती के परिजन प्यार का भूत उतारने में जुट गए। बेचारी प्रेमिका अपने प्यार को पिटता देखती रही और कुछ न कर सकी। किया तो बस इतना कि परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। लेकिन इस इनकार का कोई मोल न था। परिजन उसे घसीटते हुए बाइक पर बैठाकर ले गए।
मौका-ए-वारदात जानना चाहते हैं तो वो है मीनाक्षी टॉकिज। इन दिनों यहां आशिकी-2 चल रही है। यह प्रेमी युगल रविवार को तीन से छह बजे वाला शो देखकर निकला था। किसी खलनायक ने इसकी सूचना युवती के परिवार तक पहले ही पहुंचा दी थी। फिर क्या था, पांच बाइक बाहर आकर खड़ी गई। तकरीबन 8-10 लोग उतरे और इंतजार करने लगे। करीब छह बजे फिल्म का शो खत्म होते ही धुनाई का सीन शुरू हो गया। प्रेमी जमकर पिटा। प्रेमिका को भी दो-चार थप्पड़ पड़े। इस सबसे से युवती इस कदर सहम गई कि परिजनों के साथ घर जाने को तैयार नहीं हो रही थी। इसी बीच मौका पाकर प्रेमी भाग निकला। युवती को परिजन जबरन साथ ले गए। इस घटना के दौरान टॉकिज पर भीड़ जमा हो गई थी लेकिन किसी ने दखल नहीं दिया। यह सब करीब 20 मिनट तक चलता रहा। पुलिस कहीं नजर नहीं आई।