नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ लोकेश एम ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर आज चार्ज ले लिया । कर्नाटक से आने वाले 2005 बैच के आईएस डॉक्टर लोकेश एम कानपुर के मंडलायुक्त से नोएडा आए हैं इससे पहले वह सहारनपुर के कमिश्नर रह चुके हैं।
स्मरण रहे मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने 29 जुलाई 2021 को सहारनपुर मंडल का कार्यभार ग्रहण किया था। 22 माह के अपने कार्यकाल में उन्होंने सबसे बड़ा काम दिल्ली रोड पर दो तालाबों का निर्माण का कराया था। कंपनी बाग में हर्बल पार्क, बटर फ्लाई पार्क आदि की स्थापना कराई थी।
पत्रकारों से बोले, अब होगी रोजाना 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई
कार्यभार लेने के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने पत्रकारों से कहा कि नोएडा में हर चीजों में इंट्रेस्ट है. जहां भी डीएम रहा हूं शहर के ब्यूटिफिकेशन के काम किए हैं. नोएडा में जो काम होने हैं वो भी किए जाएंगे. डिवेलपमेंट प्राजेक्ट में क्वालिटी व डेडलाइन पर पूरे कराने की प्राथमिकता होगीl अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान प्राथमिकता से करेंगे उन्होंने नोएडा के लिए नए उद्योग लगाने वालों को हर संभव सुविधा देने की बात की और उसके लिए इंस्पेक्टर को सुधारने के प्रयास करने के संकेत दिए इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर सीईओ ने संकेत दिए कि वह उन पर गंभीरता से विचार करेंगे और समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे
Dr Lokesh M, IAS takes charge as the new CEO of Noida Authority. He also laid out new plan for Noida while addressing the officials & media today. pic.twitter.com/ayhS7IJT7S
— NOIDA Authority (@noida_authority) July 20, 2023