दिव्य दरबार और तीसरे दिन की कथा दौरान अव्यवस्थाओं और सेवादारों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता, भक्तो के साथ मार पिटाई और गर्मी उमस से कई लोगों के बेहोश होने के बाद बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं के कथा में पहुंचने की संख्या बेहद कम हो गई है । लोग अब कथा सुनने पहुंचने से बच रहे हैं कई लोगों ने कहा कि वह कथा के लाइव प्रसारण को घर से ही देख कर खुश हैं वहीं कई लोगों ने 4 दिनों से हो रही अव्यवस्थाओं के साथ-साथ कथा के लगभग 2 – 2 घंटे देर से शुरू होने को भी आयोजकों की कमी और कथावाचक वीरेंद्र शास्त्री के समय से ना आने को महत्वपूर्ण माना है
कथावाचक सुधीर जी महराज का पोस्ट हो रहा वायरल
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले कथा वाचक सुधीर जी महाराज का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस कथा को लेकर तमाम प्रश्न उठाए हैं सुधीर जी महाराज ने कहा कि बागेश्वर धाम धीरेन शास्त्री जी हनुमानजी के भक्त हैं श्रीराम कथा कहते रहे हैं किंतु उन्हें भागवत की कथा में देर से आने का जो रिकॉर्ड बनाया है वह कहीं से भी सही नहीं है उन्होंने भागवत कथा के तरीके पर भी प्रश्न खाते हुए कहा कि पहले दिन भक्ति और तीसरे दिन वह गोपियों के पास कथा को ले गए हैं जबकि यह सातवें दिन का प्रसंग है ।
सांसद विधायक पहुंचे कथा आरती में
इन सब विवादों और अव्यवस्थाओं के बीच गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर कई भाजपा नेताओं के साथ भी श्रीमद् भागवत कथा में आरती के दौरान पहुंचे और वहां श्रीमद् भागवत आरती की
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है