ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीजीएम विजय नथानी स्कूल में फीस ना देने के कारण बच्चों को बंद किए जाने की घटना पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कमेटी गठित किया इस कमेटी ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल की ओर शिक्षको और प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की इसके साथ ही कमेटी की ओर से कमरे में बंद करने वाला सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया गया है।
कमरे में बंद हुए बच्चों के अभिभावकों ने मीडिया को बताया कि मंगलवार की घटना से बच्चे इतना डर गए हैं कि हमें स्कूल जाने से ही मना कर दिया
क्या है घटना ?
मंगलवार को फीस ना देने के कारण बीजीएम विजय नाथन स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाए थे कि उनके बच्चों को 2 घंटे तक एक कमरे में बंद रखा गया जिसके कारण अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से भी की थी और मीडिया में सोशल मीडिया पर इस को लेकर काफी हंगामा मचा था यद्यपि स्कूल की प्रिंसिपल के बयान के अनुसार ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी ।