ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत के साथ दिवसीय कथा के प्रचार की लोकप्रियता के बाद तमाम तरीके के विवाद भी लगातार सामने आ रहे हैं । कार्यक्रम में वीवीआइपी पास को लेकर पहले ही ऐसी बातें सामने आई जिसमें कहा गया कि कुछ लोग वीवीआइपी पास के नाम पर पैसे ले रहे हैं जिसका खंडन आयोजन समिति और स्वयं बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को करना पड़ा । उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा उन्हें पता लगा है कि कुछ लोग उनके नाम से गलत तरीके से पैसे कमाने के प्रयास में लगे हैं यह गलत है
ऐसा ही एक समाचार आज बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार को लेकर वायरल हो रहा है । जिसमें कहा जा रहा है कि बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में अचानक भगदड़ मच गई जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए । इसके कारण कई भक्तो के मोबाइल और पर गायब हो गए है । समाचार में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी के द्वारा आयोजन पर सवाल उठाना भी बताया गया है और कहा गया है कि राजकुमार भाटी ने इस आयोजन को तुरंत रोकने की बात की है । आइए जानते है सच क्या है ?
राजकुमार भाटी ने इस समाचार को बताया गलत, उन्होंने कहा मैंने आयोजन पर कुछ नही कहा
एनसीआर खबर ने भगदड़ के शरारत पूर्ण समाचार की पड़ताल के लिए जब आयोजन में मौजूद अपने पत्रकारों से बात की तो यह जानकारी सामने निकलकर आई कि आयोजन में अत्यधिक भीड़ आ जाने के कारण अंदर और बाहर गर्मी को लेकर लोग जरूर परेशान रहे । पंडाल के अंदर गर्मी और उमस के कारण कई लोग असहज भी फील कर रहे थे। स्वयं दिव्य दरबार के समय बार-बार बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री लोगों से अपील कर रहे थे कि गर्मी और उमस के कारण अगर किसी को परेशानी है तो वह आगे बनी गैलरी में या फिर पंडाल के बाहर खुली हवा में आ जाए ताकि किसी की जान पर कोई बात ना बने। शरीर है तो सब कुछ है ।
वही इस प्रकरण पर एनसीआर खबर ने राजकुमार भाटी से बात की तो उन्होंने उनके नाम से ऐसे समाचारों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिल्कुल फर्जी बयान है । मुझसे बिना बात किए उन्होंने अपनी ओर से लिखा है । मुझे तो हादसे की जानकारी तक भी नहीं है । न ही आयोजन पर कोई रोक की बात की है ।
उन्होंने पुलिस के शहर में रास्तों को बंद करने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने 2 किलोमीटर पहले और 2 किलोमीटर पीछे सड़क रोक रखी है और सुबह 11:00 बजे से रोक देते हैं । उस पर मैंने जरूर आपत्ति की है । व्यवस्था बनाने के लिए आप कथा के समय सड़क रोक सकते हैं । पूरे दिन क्यों रोकते हैं इससे आम आदमी को परेशानी होती है ।
ऐसे में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में भगदड़ और उस पर राजकुमार भाटी द्वारा इसे तुरंत बंद किए जाने के बयान से संबंधित सभी समाचार एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में गलत पाए गए है और गलत नियत से प्रकाशित हुए पाए गए है ।