ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम (BageshwarDhamSarkar) धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के तीसरे दिन आज होने वाले दिव्य दरबार में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंच रही है ग्रेटर नोएडा से लेकर नोएडा तक हर जगह भीड़ दिखाई दे रही है नोएडा के मेट्रो स्टेशंस पर हजारों लोग की भीड़ इस समय दिखाई दे रही है इसके साथ ही लोग अपनी गाड़ियों से बसों से आसपास के क्षेत्रों से भर भर कर आ रहे हैं तीसरे दिन दिव्य दरबार के लिए पंडाल में लोगों की भीड़ खचाखच भर गई है अंदर और बाहर लोग मौजूद हैं।
ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार के कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं हुई फेल,
लोगो के अनुसार पंडाल में उमस और गर्मी से हाल बेहाल, पीने का पानी फ्री तो छोड़ो पैसे से भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा । अबतक शुरू नहीं हुआ दिव्यदरबार #NCRKhabar #BageshwarDhamSarkar @bageshwardham pic.twitter.com/Mx7EIhpKG2
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 12, 2023
दिव्य दरबार के लिए अपनी अर्जी लगाने पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लग रहा है कि यह देशभर में अब तक का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला कार्यक्रम बन जाएगा लेकिन इस भीड़ के साथ आयोजकों की सारी व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं पंडाल के अंदर लगे पंखे और कूलर लोगों को हवा नहीं दे पा रहे हैं गर्मी के मारे लोगों का हाल बेहाल है बच्चे परेशान हो रहे हैं लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखकर आयोजकों से व्यवस्थाओं को सही करने को कहा है गिरीश मिश्रा नाम के एक भक्त ने सोशल मीडिया पर आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया व्यवस्थाओं को सही कराई है उन्होंने एनसीआर खबर को बताया इस समय कार्यक्रम में पीने का पानी पैसे से भी खरीदने पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
एनसीआर खबर में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कहे जा रहे शैलेंद्र शर्मा फोन पर बात करने की कोशिश की किंतु फ़ोन लग नहीं सका ।

