ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बड़ा समाचार आ रहा है । गोरखपुर के कमिश्नर रहे एनजी रवि कुमार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है बनाया गया l अभी तक ग्रेटर नोएडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के पास था। ऋतु महेश्वरी फिलहाल नोएडा की सीईओ बनी रहेंगी।
मंडलायुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त चार्ज फिलहाल DM गोरखपुर को दिया गया है। जल्द ही नए मंडलायुक्त की तैनाती की जाएगी। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है।
बता दें कि रवि कुमार एनजी दो वर्ष से अधिक समय तक गोरखपुर के डीएम भी रह चुके हैं। 2004 बैच के आईएएस एनजी को वर्ष 2012-13 में गोरखपुर डीएम की जिम्मेदारी मिली थी। वह यहां जीडीए उपाध्यक्ष के पद पर भी रह तैनात रह चुके हैं।
गोरखपुर के अलावा वह मथुरा, आगरा समेत आधा दर्जन जिलों में डीएम रहने के साथ ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पूर्व जल संसाधन मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रह चुके हैं।