लाहौर।। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में हमले में घायल भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हालत बेहद नाजुक है। सरबजीत कोमा में हैं और उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरूद्दीन ने ट्वीट करके बताया कि हमले में घायल सरबजीत की हालत बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने इस मसले पर भारत को जानकारी दी है।
हमलावर कैदियों की पहचान
जियो न्यूज के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, सरबजीत पर जेल के दो कैदियों ने हमला किया और उनकी पहचान कर ली गई है। हमला करने वाले कैदियों के नाम मुदस्सर और आमेर आफताब बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आमेर का सरबजीत से झगड़ा हुआ था।