मंगलवार को रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक बुरी खबर आई सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय बीते 3 दिनों से दिल्ली में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा से पूछताछ कर रहा था आरके अरोड़ा आरोप है कि उन्होंने कंपनियों के पैसे एक से दूसरे में ट्रांसफर किए हैं जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने प्रश्न पूछे लेकिन किंतु उन प्रश्नों का आरके अरोड़ा संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए
आपको बता दें कि आरके अरोड़ा और उनकी कंपनियों के तमाम निदेशकों के ख़िलाफ़ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ और उत्तराखंड में 200 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं
उनकी कई कंपनियां दिवालिया होकर एनसीएलटी में जा चुकी हैं कई प्रोजेक्ट को लेकर फ्लैट बायर्स उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं ।
इससे पहले बीते माह गौतम बुध नगर से भी उनकी गिरफ्तारी की चर्चा उठी थी किंतु बाद में उसे पूछताछ बता कर छोड़ दिया गया था ।