उद्घाटन के दूसरे दिन ही पार्थला सेतु से निकला अमृत बना विष, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब दिन में भी जाम लगना शुरू

5 साल के लंबे इंतजार के बाद परथला के जिस सिग्नेचर ब्रिज का लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में किया उस पर चलने का अमृतकाल दूसरे दिन ही विषकाल में बदल गया है । लोगों ने शिकायत की है कि पृथला सेतु बनने से जहां नोएडा में ट्रैफिक जाम थोड़ा कम हुआ लेकिन वही ट्रैफिक स्मूथ होकर अब चार मूर्ति से एक मूर्ति तक लगना शुरू हो गया है और यह स्थिति अभी तक रात में बहुत देखी जाती थी लेकिन अब इसे दिन में भी देखा जा रहा है

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग यूजर्स ने इसको लेकर प्रश्न उठाए हैं और सोशल मीडिया पर लगातार लिखा जा रहा है सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि 5 साल से किसान चौक पर बनने वाला अंडरपास और एक मूर्ति चौक की प्लानिंग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नहीं कर सका जिसका परिणाम अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को प्रतिदिन भुगतना पड़ेगा ।

मुकेश पाल नामक यूजर ने लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है,जैसे @noida_authority ने चालाकी से अपने यहाँ की #ट्रैफिक_समस्या को @OfficialGNIDA को हैंड ओवर कर दिया। समस्या स्थिर है। उसे एक जगह (#पर्थला) से दूसरी जगह (#चारमूर्ति) शिफ्ट कर दिया गया। पर्थला फ्लाईओवर का फायदा तभी होगा जब चारमूर्ति पर भी #फ्लाईओवर बनेगा