हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर मनमोहन सरकार पर हमला बोला है।
रामदेव ने कहा कि यूपीए सरकार की कमजोर नीति की वजह से पाकिस्तान हमें आंख दिखा रहा है और चीन हमारी सीमा में घुसपैठ कर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी भी करोड़ों रुपये का काला धन विदेशी बैंकों में जमा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है।
रामदेव ने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी बदौलत करोड़ों लोगों का प्यार पा रहे हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मोदी किसी बड़े राजनीतिक परिवार से नहीं जुड़े हैं। मोदी अपनी क्षमता से आगे बढ़ रहे हैं।इससे पहले नरेंद्र मोदी ने बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम नामक शैक्षिक संस्थान का उद्घाटन किया।
बाबा रामदेव के बु़लावे पर देश के कई दिग्गज संत पतंजलि आए हैं। इन संतों में मोरारी बापू, विश्वेश्तीर्थ, जगद्गुरु कृपालु महाराज, रमेश भाई ओझा, संत विजय कौशल, गुरु मां, बाबा कल्याण दास, योगी आदित्यनाथ, आचार्य बलदेव, गोविंद गिरि आदि प्रमुख हैं। देश के सभी राज्यों से बाबा के हजारों स्वाभिमान कार्यकर्ता भी इसमें शिरकत कर रहे हैं।