आंखो देखी: प्राधिकरण की जय हो ,जनता करे पुकार, अवैध बाजार हटाओ सरकार, भाजपा जनप्रतिनिधि बस करने आते है प्रचार
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी हम सब ने बचपन में पड़ी है मगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रशासन पुलिस और राजनेताओं की उपेक्षा से त्रस्त जनता अब यही कह रही है ।
मामला सेक्टर 16बी के अंतर्गत आने वाली सोसाइटी पंचशील ग्रीन 2 के बाहर ग्रीन बेल्ट में तथाकथित साप्ताहिक सब्जी बाजारों का हैं सोमवार और बृहस्पतिवार को लगने वाले अवैध बाजारों का है जिसके चलते लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है सोसायटी के लोगों ने बीते कई हफ्तों से पुलिस से भी गुहार लगाई हुई है मगर आरोप है क्षेत्र में पड़ने वाले हैं चौकी इंचार्ज ने इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं किया वही इस पूरे मामले पर प्राधिकरण किए वर्क सर्किल के कर्मचारियों की मिलीभगत और उनके भ्रष्टाचार से भी इनकार नहीं किया जा सकता है ।
कही ना कही अथॉरिटी की भी गलती है अथॉरिटी के अधिकारी भी इस प्रकरण में कुछ नहीं सुनते, ऐसी मार्केट की रिक्वेस्ट वाली ख़तों पर मोहर लगा कर आगे बिना पढ़े आगे दे देते है।
समाजसेवी रश्मि पांडे
एक वेंडर जोन जो की पिछले तीन साल पहले हम सभी से सुझाव दिया था अथॉरिटी नहीं बना पायी, ये समस्या तो आएगी ही।सिस्टम को ठीक करना है सभी को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी पड़ेगी
लोगों का कहना है की पंचशील ग्रीन 2 के बिल्डर को सोसाइटी में बच्चों की कराटे क्लासेस तो कमर्शियल एक्टिविटी लगती हैं मगर प्राधिकरण को असल में अवैध व्यवसायिक गतिविधियां दिखाई नहीं देती वहीं एक अन्य समाजसेवी ने इन सब्जी वालों के बारे में गरीब की बात कही तो लोगों का जवाब है तो क्या इस हिसाब से लोग गौर सिटी मॉल के आगे भी सब्जी बाजार लगाने लगेंगे ।

असल खेल भ्रष्टाचार का, उसमे सब शामिल
एनसीआर खबर में इस मामले को इन्वेस्टिगेट किया तो इसमें जनप्रतिनिधियों पुलिस प्रशासन सब की मिलीभगत सामने आ रही है लोगों ने बताया कि इन साप्ताहिक बाजारों को लगाने के पीछे कोई ना कोई सत्ता पक्ष का कोई स्थानीय नेता शामिल होता हैं। और प्राधिकरण के वरिष्ठ कर्मचारी इनके साथ मिलकर कमाई के नए रास्ते खोल लेते हैं पूरे शहर में लगने वाले ऐसे बाजारों से प्रति दुकानदार ₹50 प्रतिदिन लिए जाते हैं जिसका हिस्सा सब जगह बंटता है ।
भाजपा से दादरी विधायक और सांसद डा महेश शर्मा ऐसे प्रकरणों पर अक्सर नदारद दिखाई देते हैं लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि और उनके प्रतिनिधि यहां बस लोगो के वोट मांगने आते है । बाकी जनता से उनको कभी कोई मतलब नहीं होता ।