दादरी नगर पालिका चुनाव में पुलिस द्वारा लगातार पार्टी प्रत्याशी अयूब मलिक और कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में मुख्यालय जाकर अपर आयुक्त रविशंकर छवि को ज्ञापन दिया और शिकायत की । नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को उनके घर जाकर परेशान किया जा रहा है बीती रात भी उनके घर जाकर तलाशी के नाम पर परेशान किया गया और उनकी बेटी के शादी में दहेज के लिए जमा सामान को इधर-उधर फेंक कर तोड़ा गया l पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए जा रहे प्रचार के समय भी पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को माहोल ख़राब करने के नाम पर परेशान करने के आरोप लगाए ।
समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा से प्रत्याशी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने एनसीआर खबर को बताया कि पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से जनपद में नगर निकाय चुनाव प्रभावित हो रहा है और चुनाव के निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है और अगर पुलिस ने तय कर लिया है कि उन्हें निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना है और भाजपा के प्रत्याशी को ही चुनाव जिताना है तो वह स्पष्ट बता दें ताकि पार्टी अपने प्रत्याशी को आज ही मैदान से हटने की घोषणा कर देंगे ।
वही इस प्रकरण पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में नहीं है पुलिस चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य से पुलिस का नाम लिया जा रहा है