गौतमबुद्ध नगर के गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर एनकाउंटर में ढेर करने का समाचार है । जानकारी के अनुसार अनिल दुजाना को मेरठ मे एसटीएफ के साथ मुठभेड़ मारा गया है ।
आपको बता दें अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला था हाल ही में जेल से बाहर आया था अनिल दुजाना ने अपना पहला अपराध भी मेरठ से ही किया था और मेरठ में ही एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया ।
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। वह गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमले का आरोपी है। दुजाना 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर बाहर आया। उसपर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। अनिल दुजाना पर रंगदारी और हत्या के 62 से ज्यादा केस दर्ज थे जिनमें 18 मर्डर के केस थे । दिल्ली यूपी का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर था