भाजपा ने गौतम बुध नगर की दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसके बाद गौतम बुध नगर में दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए गीता पंडित के नाम पर मोहर लग गई है एनसीआर खबर ने पहले ही इस बात का समाचार प्रकाशित किया था कि गौतम बुध नगर से जाने वाले नामों के लिए डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन वाली गीता पंडित को पहले स्थान पर रखा गया है और उनके नाम के आगे जिताऊ प्रत्याशी भी लिखा जाने के समाचार थे ।
इससे पहले डॉ महेश शर्मा ने जिस तरीके से परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण महासंघ के कार्यक्रम में गीता पंडित के समर्थन में आवाज रही थी उससे तय हो गया था गीता पंडित का तीसरी बार दादरी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए लड़ना तय हो गया है साथ ही डॉ महेश शर्मा ने इस बहाने 2024 के लिए अपनी दावेदारी और अपनी ताकत का प्रदर्शन भी अपने विरोधियों के सामने कर दिया है
इससे पहले 2022 के चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा दादरी विधानसभा सीट पर विधायक तेजपाल नागर के लिए जीतने की गारंटी लेकर उनको दोबारा टिकट दिलाने की बातों पर चर्चा में आए थे, तब नागर का दोबारा टिकट होना मुश्किल था, विरोधियों ने जातीय आधार पर उनका जबरदस्त विरोध किया था स्वयं उनकी जाति के लोग उनका विरोध कर रहे थे लेकिन डा शर्मा की राजनीति ने उन्हें दोबारा टिकट दिलाया बल्कि भारी मतों से विधानसभा में भेजा ऐसे में एक बार फिर तीसरी बार गीता पंडित के नगर पालिका अध्यक्ष बनने की संभावना को सच मान लिया जा रहा है ।
इसके अलावा हापुड़ सीट के लिए डॉक्टर सोमवती केन मेरठ की सरधना सीट के लिए मंजू लता जैन गाजियाबाद में मोदीनगर सीट के लिए विनोद जाटव मुरादनगर से रमा देवी खोड़ा से रीना भाटी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाई गई हैं