ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग गांव स्थित पंचशील करानी के इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के एक शिक्षक ने दसवीं के छात्र आयुष के बाल पकड़कर इतने थप्पड़ मारे जिसके बाल उखड़ गए और कान का पर्दा फट गया जानकारी के अनुसार छात्र के कारण और जबड़े में तेज दर्द हो खाना नहीं खा पा रहा है
प्रकरण का पता चलने पर गुस्साए परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया पिता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कमलेश झा और स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है आरोप के अनुसार छपरौला स्थित शनिदेव एंक्लेव में शंकर दयाल गुप्ता रहते हैं उनका बेटा आयुष पंचशील कॉलोनी के इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में दसवीं का छात्र है बुधवार को आज स्कूल गया था प्यास लगने पर आयुष टंकी पर पानी पीने लगा तभी शिक्षक कमलेश जावा पहुंचे और आयुष को कई थप्पड़ जड़ दिए आरोपी ने उसके बाल उखाड़ दिए छात्र को गाजियाबाद के अस्पताल में एडमिट कराया गया मेडिकल जांच में छात्र के कान का पर्दा फटने की जानकारी मिली
परिजनों के अनुसार जब वह इस संबंध में स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा से बात करने पहुंचे और सीसीटीवी दिखाने को कहा तो मुकेश शर्मा बड़ा विवरण फोटोस भी नहीं दिखाई इस पर शंकर दयाल ने पुलिस को शिकायत दे दी बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि छात्र की शिकायत पर शिक्षक और स्कूल मालिक पर केस का किया गया है