अतीक अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा : मेरठ के सोढ़ी गैंग ने दिए सनी को हथियार
अतीक अशरफ हत्याकांड में हत्यारों के साथ अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का कनेक्शन सामने खुलकर आ रहा है मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार जिस तुर्की की पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई उस पिस्टल को मेरठ के सोडी गैंग में आरोपियों को प्रोवाइड कराया था माना जा रहा है कि मेरठ के अपराधी सोढ़ी ने ही यह हथियार सनी सिंह को दिए थे । सोडी का फिलहाल दिल्ली में एनकाउंटर हो चुका है । सूत्रों के अनुसार सोडी हमीरपुर जेल में सनी सिंह से मिला था ।
पहले सनी सिंह के साथ आ रहा था सुंदर भाटी का नाम, अब सोढ़ी का नाम भी जुड़ा
सनी सिंह को तुर्की की पिस्टल देने के मामले पर मीडिया में गौतम बुध नगर के माफिया सुंदर भाटी के नाम को लेकर समाचार छाप दिए थे लेकिन अब सूत्रों से हारे नई जानकारी के बाद यह स्पष्ट हो रहा है इसमें कई एंगल हो सकते है । ऐसे में लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के पीछे कौन है किसने हथियार दिए और क्यों वह अतीक अहमद को मरवाना चाहते थे यह सवाल बड़ी रहस्मयी कहानी की तरह हो गए हैं जिसका खुलासा आने वाले समय में पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा
कौन है आईएसआई का एजेंट वकील
वही अतीक अहमद के मर्डर के पीछे मास्टरमाइंड के नाम पर आई एस आई का भी नाम आ रहा है सूत्रों के अनुसार अति के कनेक्शन आई एस आई से थे और वह अतीक को किसी एजेंट के जरिए हथियार सप्लाई करता था इस एजेंट को अतीक ने वकील कोड नेम दिया था । लेकिन अभी तक इस एजेंट की पहचान का खुलासा नहीं हुआ था और शायद इसी खुलासे को रोकने के लिए अतीक अहमद को मारने का प्लान बनाया गया