अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आवारा कुत्तों ने सेवानिवृत्त डॉक्टर को नोचकर मार डाला

देशभर में आवारा कुत्तों के बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने की घटनाएं आती रहती हैं अब अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लॉन में सेवानिवृत्त डॉक्टर को कुत्ते आवारा कुत्तों द्वारा घेरकर हमला करने और मार देने के समाचार से लोग हैरान है

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त डॉक्टर सफदर अली खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लोन में टहल रहे थे इसी बीच एक कुत्ता वहां आता है और उनको देखता है जिसके बाद 6 और खूंखार कुत्ते वहां पहुंच जाते हैं और उनमें एक उनके एक पाव मुंह में भरता है चिकित्सक भागने की कोशिश करते हैं उसके बाद कुत्तों का पूरा झुंड घेर कर गिरा देता है चिकित्सक संघर्ष करते हैं लेकिन कुछ ही सेकंड में कुत्ते नोच नोच कर मार डालता है । घटना के बाद जांच में पता चलता है कि शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं बचा जहां कुत्तों ने घाव ना किया हो बुजुर्ग डॉक्टर के कपड़े तार-तार थे गार्ड ने उन्हें लहूलुहान अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी शुरू में लोगों ने उनकी हत्या की आशंका जताई लेकिन सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो सच सामने आ गया 2 मिनट 12 सेकंड के वीडियो को जिसने भी देखा है वह आवारा कुत्तों के आतंक से हिल गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्तों के हमले से गर्दन पर सबसे गहरा घाव था बाई आंख नोच दी गई थी चेहरा ऐसा कर दिया था कि पहचान संभव नहीं हो पा रही थी मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने उनके दामाद जीशान से बात की तब पहचान हुई

एएमयू में हुई इस दुर्दांत घटना के बाद वहां के छात्रों ने आक्रोशित होकर हंगामा कर दिया पूर्व में भी ऐसी घटनाओं के बाद कोई इंतजाम ना होने पर नाराजगी जताते हुए छात्रों ने करीब 2 घंटे प्रदर्शन किया