आजकल छोटे परदे पर काम किए बिना किसी का काम नहीं चलता। तभी तो एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और मेघना मलिक छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं।
‘शांति’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी मंदिरा बेदी एक बार फिर से तकरीबन 9 साल बाद डेली सोप से वापसी कर रही हैं।
मंदिरा बेदी परदे पर वापसी से बेहद खुश हैं। हालांकि अभी उनके आने वाले फिक्शन शो के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं कलर्स पर प्रसारित हो चुके धारावाहिक ‘ना आना इस देस मेरी लाडो’ में अम्मा जी की सशक्त भूमिका निभा चुकी मेघना मलिक
‘झलक दिखला जा’ के नए सीजन में अपने डांस से दर्शकों को चौंकाएंगी। मेघना ने बकायदा इसके लिए डांस ट्रेनिंग भी लेना शुरू कर दिया है।