यूपी मे अप्रैल में निकाय चुनाव होने की संभावना जाहिर की जा रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी प्रारंभ कर रखी है। इसके चलते नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके मद्देनजर शुक्रवार से विशेष कार्यक्रम की शुरुआत होगी। गाजियाबाद में नगर निगम के अलावा चारों नगर पालिका परिषद और चारों नगर पंचायत क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। शुक्रवार से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का आगामी एक अप्रैल को प्रकाशन कर दिया जाएगा।
इसके लिए उप्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। नगर निगम के अलावा नगर पालिका परिषद लोनी, खोड़ा, मुरादनगर एवं मोदीनगर के अलावा नगर पंचायत डासना, पतला, निवाड़ी एवं फरीदनगर क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है।