बॉलीवुड के हास्य कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन होने का समाचार आ रहा है ।67 साल के सतीश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ ।
बॉलीवुड अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक को कल देर रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जहां डेथ ऑन अराइवल डिक्लेअर किया गया। फिर पोस्टमार्टम के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया।
फोर्टिस अस्पताल कंट्रोल रूम के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर सुबह 4 बजे सतीश कौशिक के शव को परिजन अस्पताल से लेकर निकल गए हैं।
सतीश कौशिक के निधन पर सभी ने दुख प्रकट किया है फिल्म कलाकार और अनुपम खेर ने लिखा कि उन्होंने सपने में भी नही सोचा था । 45 साल की दोस्ती पर पूर्ण विराम
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश कौशिक ने 1983 में आई ‘मासूम’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर का आरंभ किया था। इसके बाद उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया। 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से कौशिक ने फिल्म डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और करीब एक दर्जन फिल्मों का डायरेक्शन किया। उनके निधन के बाद उनकी 10 साल की बेटी और पत्नी अकेले रह गए हैं।